पुलिस द्वारा चलाया गया एण्टी रोमियो अभियान

मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया गया एण्टी रोमियो अभियान
तहलका न्यूज लाईफ
संत कबीर नगर।
अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा 120 स्थानों पर 2268 व्यक्तियों को किया गया चेक
136 शोहदों से माफीनामा भरवाकर हिदायत देते हुए छोड़ा गया
57 शोहदों के विरुद्ध की गयी धारा 126/135/170 BNSS की कार्यवाही
1409 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं को जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों व स्कूलों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला / बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनके समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया, साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है । इस दौरान 01. थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थानाक्षेत्र में 04 स्थानों पर 270 व्यक्तियों को चेक किया गया, 120 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया, 06 शोहदो के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 20 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया, 02. थाना दुधारा पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थानाक्षेत्र में 05 स्थानों पर 130 व्यक्तियों को चेक करते हुए 40 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा 06 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया, 03. महिला थाना पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थानाक्षेत्र में 03 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 50 व्यक्तियों को चेक किया गया, 08 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया, 08 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया, 04. थाना धनघटा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में 22 स्थानों पर 289 व्यक्तियों को चेक किया गया, 114 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया 08 शोहदो के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 16 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया, 05. थाना महुली पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थानाक्षेत्र में 35 स्थानों पर 415 व्यक्तियों को चेक किया गया, 27 शोहदो के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई व 363 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा 25 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया, 06. थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में 05 स्थानों पर 315 व्यक्तियों को चेक किया गया, 153 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया व 02 शोहदो के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 18 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया, 07. थाना बखिरा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में 30 स्थानों पर 550 व्यक्तियों को चेक किया गया, 400 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया, 10 शोहदो के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 23 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया, 08. थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में 11 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 129 व्यक्तियों को चेक करते हुए 102 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया, 04 शोहदो के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 09 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया, 09. थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में 05 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 120 व्यक्तियों को चेक किया गया, 109 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा 11 शोहदों से माफीनामा भरवाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »