सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आमजन से किया गया संवाद
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरें / होटल / रोडवेज बसो को किया गया चेक

दिल्ली में हुई घटना को लेकर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया । पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों, बाजारों, चौराहों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग की जा रही है। इसके माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों एवं वाहनों पर नजर रखी जा रही है। आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरें / होटल / रोडवेज बसो को चेक किया गया । महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन / बस स्टैड जैसी भीड़-भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना अति आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने रेलवे पुलिस (जीआरपी) एवं स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर समन्वय बनाकर नियमित रूप से संयुक्त गश्त करने के निर्देश दिए, रेलवे स्टेशन / बस स्टैड पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और हर स्थिति में जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाए । साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीसीटीवी कैमरे निरंतर क्रियाशील रहें तथा उनकी निगरानी रीयल-टाइम में की जाए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक पी0के0 गुप्ता, प्रभारी यातायात परमहंस सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे |
