ब्रेकिंग

यातायात माह नवंबर 2025 का समापन समारोह मैं छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया प्रतिभाग

संत कबीर नगर 1 दिसंबर 2025 उदया इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने यातायात माह – नवंबर 2025 के समापन समारोह रिज़र्व पुलिस लाइन, संत कबीर नगर में अत्यंत अनुशासन, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षक टीम शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी (प्रधानाचार्य), मनप्रीत सिंह (शिक्षक), रेहाना (शिक्षिका), पूजा अग्रहरी (शिक्षिका), संदीप उपाध्याय (शिक्षक) ने सक्रिय भागीदारी निभाई और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र–छात्राएँ अमना खातून (कक्षा 11), मिनाक्षी (कक्षा 11), सत्यम सिंह (कक्षा 11), शिवम सिंह (कक्षा 9), हरिओम (कक्षा 11), अस्मिता पांडेय (कक्षा 11), अनुप्रिया यादव (कक्षा 11), निधि चौधरी (कक्षा 11), शिवम राय (कक्षा 11), कृष्णा यादव (कक्षा 11) ने पोस्टर, नारे, नुक्कड़–नाटक और भाषणों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से आत्मसात किया समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिलाधिकारी, संत कबीर नगर आलोक कुमार,पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा,तथा टीएसआई परमहंस जी। सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व समझाते हुए बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। कार में यात्रा करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएँ। अत्यधिक गति (ओवरस्पीडिंग) से बचें। नशे की हालत में वाहन संचालन बिल्कुल न करें, यह जीवन के लिए अत्यंत ख़तरनाक है।
बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया। सभी अधिकारियों ने बच्चों की जागरूकता, अनुशासन एवं प्रतिभा की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद, प्रेरणादायी संदेश एवं जलपान प्रदान किया।
उदया इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य भविष्य में भी ऐसे जन–हितकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता, कर्तव्यबोध और जिम्मेदार नागरिकता को बढ़ावा देना है। सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाये सुरक्षित जीवन बनाये,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »