संत कबीर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चल रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) घर में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 11 दिसंबर 2025 तक एसआईआर का कार्य पूर्ण कर लिया जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील किया है कि वह विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 में गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन में सक्रिय भागीदारी निभावें। बूथ लेवल अधिकारी एवं बूथ लेवल एजेन्ट्स से सम्पर्क कर No Mapping का अनुपात कम करें। जो मतदाता No Mapping में अवशेष रह जाते हैं उनकी सूची बूथ लेवल अधिकारी द्वारा अपने-अपने बूथ पर चस्या करा दें तथा बूथ लेवल ऐजन्ट्स को अवगत करा दें।
उन्होंने कहा कि फार्म-6 के लिए जो लोग आवेदन कर रहे है उनका फार्म-6 भी बूथ लेवल अधिकारी फीड कर दें और बूथ लेवल अधिकारी ऐप पर फार्म फीड करने हेतु आप्शन खुला है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि दिनांक 12/12/2025 को बूथ लेवल अधिकारी एवं बूथ लेवल एजेन्ट्स की बैठक अपने-अपने बूथ पर कर लें और उसकी कार्यवृत्त, फोटोग्राफ्स एवं 30 सेकेण्ड का वीडियो बना लिया जाय। उन्होंने समस्त मतदाताओं को अश्वस्त किया है कि किसी का भी नाम जो वास्तविक मतदाता है, वह छूटेगा नहीं। सभी लोग सहयोग बनाते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के दूसरे चरण में सहयोग प्रदान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उक्त कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन उच्चधिकारियों द्वारा की जा रही है एवं उक्त कार्य में मतदाताओं को आने वाली समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है तथा अच्छा कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को सम्मानित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी रामदरश, जिला अध्यक्ष अपना दल (यस) सचिन सिंह सैंथवार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आदित्य प्रताप यादव, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सुनील पांडेय, पार्टी पदाधिकारी अभिषेक कुमार, मनोहर सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
