पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद की बीट व्यवस्था की समीक्षा की गई । इस दौरान उन्होंने बीट बुक का अवलोकन किया तथा उसमें अंकित सूचनाओं, शिकायतों एवं निराकरण की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली खलीलाबाद के बीट अधिकारी मुख्य आरक्षी दीपचन्द्र राजभर, हे0का0 रामाश्रय यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जाए। क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों, वांछित/वारंटी अभियुक्तों पर निरंतर निगरानी रखी जाए तथा जनता से सतत संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही साथ बीट बुक में प्रत्येक सूचना का नियमित रूप से अद्यतन किया जाए और क्षेत्र में गश्त एवं चौकसी बढ़ाई जाए, ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। किसी भी प्रकार की गैरजिम्मेदारी क्षम्य नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद के मुख्य आरक्षियों की बीट बुक का निरीक्षण कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
