ब्रेकिंग

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को होगा भव्य आगाज

खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक जय चौबे होंगे चीफ गेस्ट, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय स्पेशल गेस्ट के रूप में बढ़ाएंगे नौनिहालों का उत्साह एनुअल स्पोर्ट्स में अपना परचम फहराने के लिए एसआर के नौनिहालों ने कसी कमर 26 और 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियां हुई पूरी
जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में 26 दिसंबर से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट में अपना परचम फहराने के लिए नौनिहालों ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन और प्रधानाचार्य देव गोस्वामी की निगरानी में एथेलेटिक्स, वालीबाल, खो-खो, रस्साकसी आदि प्रतियोगिताओं के लिए छात्र छात्राओं ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक है। ऐसे आयोजन नौनिहालों में प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना को बढ़ाते हैं। पांडेय ने बताया कि सभी इंवेट में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। सभी प्रतियोगिताओं के लिए ग्राउंड तैयार करा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के साथ ही खेल में भी नौनिहालों को पारंगत बनाना संस्थान का संकल्प है। प्रधानाचार्य देव गोस्वामी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं को चार टीमों में बांटा गया है। येलो हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस और ब्लू हाउस की टीमें एथेलेटिक्स सहित अन्य आयोजित प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 26दिसंबर को संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे इस एनुअल स्पोर्ट्स के चीफ गेस्ट और सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी प्रतियोगिता के स्पेशल गेस्ट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »