ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं साइबर जागरूकता को लेकर की गई विस्तृत चर्चा
आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत गांव, घरो व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के समस्त थानों द्वारा शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए अलाव के साथ ग्राम सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित की गईं । बैठकों के दौरान ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ चोरी की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । सदस्यों से अपील की गई कि यदि किसी गांव अथवा मोहल्ले में रात्रि के समय कोई अपरिचित व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें । साथ ही दिन के समय विशेष रूप से फेरी लगाने वाले अथवा किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया, जो क्षेत्र में संदिग्ध रूप से रह रहा हो । ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर अपराधों के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की गई । बताया गया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया हैकिंग एवं फर्जी लिंक के माध्यम से अपराधी आमजन को अपना शिकार बना रहे हैं । सभी से अनुरोध किया गया कि वे अपना ओटीपी,ऐ एटीएम पिन, बैंक विवरण अथवा कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें तथा किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर बिना जांच-पड़ताल के विश्वास न करें और न ही क्लिक करें । साथ ही आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपील किया गया कि वे अपने-अपने घरों, कालोनियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरें जरुर लगवाएं और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें, जिससे कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके, आपका यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत कारगर होगा । साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीसीटीवी कैमरे निरंतर क्रियाशील रहें ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके ।
पुलिस द्वारा आमजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके ।
