“रामाशाई डिजिटल लाइब्रेरी” महुली क्षेत्र की प्रतिभाओं के कैरियर को देगी नई उड़ान- राकेश चतुर्वेदी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने फीता काट कर महुली में नव सृजित “रामाशाई डिजिटल लाइब्रेरी” का किया शुभारम्भ

– लाइब्रेरी के संचालक रवि जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख का किया भव्य स्वागत

संसाधनों के अभाव में अक्सर प्रतिभाएं अपना वास्तविक मुकाम पाने से वंचित रह जाती हैं। सरकारों के साथ ही तमाम निजी संस्थान भी होनहार प्रतिभाओं तक संसाधन उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करते है। इसके बावजूद आज भी अंतिम पायदान पर खड़ी प्रतिभाओं को तमाम संसाधनों की कमियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में महुली के युवाओं ने ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं के कैरियर को बुलंदी पर पहुंचाने के लिए जिस उत्साह के साथ इस ” रामाशाई डिजिटल लाइब्रेरी” की स्थापना किया है वह अपने आप में ऐतिहासिक है। उक्त बातें नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को महुली में स्थापित “रामाशाई डिजिटल लाइब्रेरी” का उद्घाटन करने के बाद कही। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आज कंप्टीशन के इस दौर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नौनिहालों को कई महत्वपूर्ण पाठ्यपुस्तिकाओ और नोट्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह डिजिटल लाइब्रेरी और यहां उपलब्ध अद्भुत पुस्तकें इन युवाओं के कैरियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इससे पहले लाइब्रेरी पहुंचने पर इसके संचालक रवि जायसवाल ने अपने बड़े भाइयों लल्लू जायसवाल और राजन जायसवाल के साथ फूल मालाओं से चीफ गेस्ट राकेश चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया।पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लाइब्रेरी के ऑफिस और लाइब्रेरी का फीता काट कर शुभारंभ किया। लाइब्रेरी के संचालक रवि जायसवाल ने कहा कि उनका और उनकी टीम का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बेहतर पाठ्यपुस्तकों का ज्ञान उपलब्ध हो सके। चीफ गेस्ट श्री चतुर्वेदी ने लाइब्रेरी के नौनिहालों को उपहार देकर सम्मानित किया। संचालक ने चीफ गेस्ट को पेन और डायरी भेंट करके उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पं सूर्यनारायण पीजी कॉलेज नाथनगर के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, युवा समाजसेवी निहालचंद पांडेय, मस्लाहुद्दीन, सुखई सहित तमाम युवा और अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »