संत कबीर नगर उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाइयों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि दिनाँक 23.12.2025 को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालोजी के सबमिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी तथा कृषि सूचना तंत्र योजना अन्तर्गत जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
उक्त के संबंध में उन्होंने अवगत कराया है कि दिनाँक 23 दिसम्बर 2025 को स्व0 चौधरी चरण सिंह जी भूतपूर्व प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन पूर्वान्ह 10.00 बजे से कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी तथा जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन संतकबीर अकादमी आडिटोरियम, मगहर में किया जाना है*।
उन्होंने बताया कि किसान मेले में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित सहयोगी विभागों व कृषि निवेश आपूर्तिकर्ता के स्टाल लगाये जायेंगे। कृषि तथा सम्बद्ध विभागों यथा उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग व मत्स्य विभाग के कृषकों को कृषि वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी दी जायेगी। कृषि, उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग व मत्स्य विभाग के चयनित कृषकों को पुरस्कृत किया जायेगा एवं कृषकों को नवीन तकनीकी जानकारी दी जायेगी।
जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रर्दशनी/रबी गोष्ठी के सफल आयोजन के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि को जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रर्दशनी/रबी गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुये अपने विभागीय स्टाल लगवाना सुनिश्चित करें तथा विभागीय संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में कृषकों को नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराएं साथ ही किसानों को नियमानुसार पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
