पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीणा द्वारा जिला अधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार से नव के पावन अवसर पर शिष्टाचार मुलाकात की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को शुभकामनाएं दी गई ।
मुलाकात के दौरान जनपद की कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय, जनहित एवं विकास कार्यों से जुड़े विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई, दोनों अधिकारियों द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुशासन को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आपसी सहयोग और समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया गया।
इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी संतकबीरनगर द्वारा जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जिला अधिकारी संतकबीरनगर से नव वर्ष के पावन अवसर पर की गई शिष्टाचार मुलाकात
