दूसरे दिन सूर्या के नौनिहालों ने विभिन्न इवेंट्स में दिखाया अद्भुत जौहर बेहतर प्रदर्शन करने वाले जूनियर और सीनियर ग्रुप के छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने नगदी पुरस्कार देकर किया सम्मानित शिक्षा और खेल की हर विधा में संस्थान के नौनिहालों को पारंगत बनाना ही है लक्ष्य – डा उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर
जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में चल रही चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल रविवार को शिक्षक शिक्षिकाओं के ऐतिहासिक सम्मान के साथ प्रारंभ हुआ। दूसरे दिन के खेल में भी छात्र छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। नौनिहालों के शानदार प्रदर्शन पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी और सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी ने पुरस्कारों की झड़ी लगा दिया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी, सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, अखंड प्रताप चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती और पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान विद्यालय के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की शुरुआत के पहले छात्र छात्राओं को खेल के प्रति बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं का शाल, गुलदस्ता और शील्ड देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय प्रबंध तंत्र का तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान खेल के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नौनिहालों को विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ सविता चतुर्वेदी विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुरस्कार मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन से सम्मान पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विदित है कि जिले के सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद मे रविवार को दूसरे दिन का खेल पूरे उत्साह के साथ संचालित हुआ। द्वीप प्रज्वलन के बाद शिक्षक और शिक्षिकाओं का विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सम्मान किया। कार्यक्रम में कवरेज करने वाले मीडिया कर्मियों का भी विद्यालय प्रबंधतंत्र ने सम्मान किया वही वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, खो खो, टैग ऑफ वार, स्लो साइकलिंग सहित विभिन्न खेलों का शानदार आगाज किया गया। छात्र-छात्राओं ने खेल के माध्यम से अपने अतिथियों का मन मोह लिया। 23 दिसंबर को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। जहां पर बेहतर रैंकिंग पाने वाले छात्र छात्राओं पर विद्यालय परिवार पुरस्कारों की बौछार करेगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा और खेल की हर विधा में नौनिहालों को पारंगत बनाने के लिए संस्थान पूरी तरह संकल्पित है। संस्थान के इस प्रयास में स्कूल के सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स लगातार अपना शत प्रतिशत योगदान देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने अभिभावकों से संस्थान के इस प्रयास में अपना गोगदान देने की अपील किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले ऐसे आयोजन भविष्य में और भी बेहतर तैयारियों के साथ संचालित होते रहेंगे। प्रतियोगिता के चल रहे शानदार और सफल आयोजन के लिए एकेडमी की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओ को बधाई दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, अशोक चौबे, शंकर यादव, दिग्विजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
