ब्रेकिंग

थाना महुली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट से संबंधित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

लूट के मामले का सफल अनावरण करते हुए 01 अदद अवैध तमंचा व कारतुस 315 बोर, लुट का 3000 रुयपा, 01 अदद लुट की बरामद शुदा मोबाइल फोन व 01 मोटरसाइकिल बरामद
दिनाँक 24.12.2025 को वादी सुभाष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी खासपुर थाना आलीगंज जिला अम्बेडकर नगर हा०मु० पिकौरा शिव गुलाम महाराजा होटल के पीछे थाना कोतवाली जिला बस्ती से टेम्पू UP51BT6507 से नाथनगर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर से जनपद बस्ती की तरफ जा रहा था कि लुतही गाँव थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मोड़ पर तीन अज्ञात व्यक्ति स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल नं0 UP58 AL7334 से आ कर घेर कर रोक लिए एवं असलहा सटाकर गाली गुप्ता देते हुऐ मारने पीटने लगे एवं मेरे जेब में रखा मोबाईल फोन एंव 3000 रुपाये छीन लिऐ तथा जान से मारने कि धमकी देते हुऐ गाँव की तरफ भाग गये । उक्त सूचना के आधार पर थाना महुली पर मु0अ0सं0 493/25 धारा 309(4)/115(2)/352/351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महुली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 25.12.2025 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट में संलिप्त 03 अभियुक्तों को इटौवा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के 01 मोबाइल फोन रीयल मी व 3000 रु0 नगद घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल व गिरफ्तार 03 अभियुक्तगण संबंधित मु0अ0सं0 493/25 धारा 309(4)/115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना महुली जनपद संतकबीरनगर व अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा व कारतुस बरामद होने के आधार पर बढ़ोत्तरी धारा 317(2), 112 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
01-दिनेश कुमार पुत्र बालू प्रसाद निवासी जिगिनीया थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
02-मदन यादव उर्फ शिकुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी सुरसा थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
03-संजय यादव पुत्र रामभेज निवासी सुरसा थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरण
01. अवैध तमंचा व कारतुस 315 बोर
02. लुट का 3000 रूपये
03. 01 अदद छिनैती की मोबाइल फोन
04. 01 अदद मोटरसाइकिल
पूछताछ विवरण
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग दिनांक 24.12.2025 को नशे की हालत में ग्राम लतुही के पास से एक टेम्पु वाले से 3000/- रुपये व उसका मोबाइल फोन छिन लिए थे जो मोबाइल दिनेश के पास से बरामद है, वही 3000/- रुपया व मोबाइल है । हम तीनो लोगो को पकड़ने का प्रयास चालक व राहगीरो के द्वारा किया गया किन्तु हम तीनों लोग मोटरसाईकिल संख्या युपी 58 एएल 7334 मौके देखकर भाग गये । हम लोगों का कोई आय का स्रोत नहीं है हम लोग साथ-साथ संगठित गिरोह के रूप मे आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराध करके धन अर्जित कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते है। इनसे तमंचा रखने के सम्बन्ध में अधिकार पत्र माँगा गया तो कोई भी कागजात दिखाने में असमर्थ रहे।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगण
1. उ0नि0 सोमनाथ मिश्रा, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह, उ0नि0 अजय कुमार भारती, हे0का0 तबरेज, का0 अभिषेक सिंह, का0 सुनील कुमार सिंह, का0 अरविन्द यादव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »