टप्पेबाजी के 10,000रु0 तथा एक अदद मोटर साइकिल के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस व जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 23.11.2025 को मलोरना नहर पुलिस के पास के पास से 04 अभियुक्तों को 10,000रु0 तथा एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार
1. अब्दुल हमीद पुत्र स्व0 मन्सूर अली निवासी मानी सिक्टौर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
2. अरबाज शाह पुत्र स्व0 मन्टू उर्फ मोहम्मद इरशाद निवासी नरकटहा त्रिलोकपुर थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. जितेन्द्र गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी दिलजादपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।
4. विरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामदास निवासी नौतनवा गौतम बुद्ध नगर वार्ड नं0 14 थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज ।
*बरामदगी का विवरण–*
1. 10,000रु0 नगद ।
2. एक मोटर साइकिल ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी दीनानाथ मिश्र पुत्र स्व0 नारायन मिश्र निवासी मड़या अचकवापुर सुगर मिल चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा दिनाँक 27.08.2025 को अज्ञात 03 व्यक्तियों द्वारा वादी को विश्वास में लेकर धोखे से वादी का 40000रु0 ले लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 04.09.2025 को प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसपर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 812/2025 धारा 316(2), 318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, अभियोग में बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी ।
पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो बताये कि हमलोग साथ मिलकर पाकेटमारी व टप्पेबाजी करते हैं । दो माह पूर्व खलीलाबाद कस्बे में अरबाज शाह, अब्दुल हमीद और जितेन्द्र गुप्ता ने मिलकर टप्पेबाजी किये थे जिसमें 40,000रु0 मिले थे, जिसमें विरेन्द्र विश्वकर्मा रेकी कर रहा था । जो पैसा मिला था हमने आपस में बराबर बाँट लिया था जिसमें से यह 10,000रु0 बचे थे । आज हम लोग पुनः टप्पेबाजी करने वाले थे कि आप लोग पकड़ लिये ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
1. उ0नि0 अश्वनी कुमार तिवारी, हे0का0 अली हसन सिद्दिकी, का0 शुभम दुबे, उ0नि0 हरिनाथ मिश्रा, उ0नि0 संजय यादव, का0 अनिल कुमार बिन्द्रा, हो0गा0 पुरनमल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2. हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, हे0का0 विवेक कुमार राय, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव एसओजी संतकबीरनगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »