एसआर ग्रुप के चेयरमैन एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने किया था इस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
– गामा- दिलशाद स्पोर्टिग मानपुर और आजमगढ़ की टीमों के बीच सीपीएल कप के लिए होगी जद्दोजहद
– कबीर की सरजमीं पर समाजसेवा के स्तंभ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का होगा भव्य स्वागत – असजद हुसैन

जिले के सबसे बड़े इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता छितही प्रीमियर लीग के 6ठवे संस्करण का शनिवार को भव्य समापन होगा। कबीर की सरजमीं पर समाजसेवा की इबारत लिखने वाले सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मानपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमशाद अहमद गामा द्वारा प्रयोजित टीम गामा – दिलशाद स्पोटिंग और आजमगढ़ की टीमों के बीच होने वाले फाइनल मैच का विजेता सीपीएल 6 कप का हीरो बनेगा। ऐतिहासिक सीपीएल 6 के समापन समारोह के चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के ऐतिहासिक इस्तकबाल की तैयारियों में समूची कमेटी लगी हुई है। प्रतियोगिता की आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान अलीमुल कदर उर्फ ढिलढिल प्रधान और उपाध्यक्ष असजद हुसैन उर्फ पप्पू भैया ने संयुक्त रूप से बताया कि चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के ऐतिहासिक स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधान प्रतिनिधि सलीम बाबू के नेतृत्व में सैकड़ों बाइक सवार युवक मुख्य अतिथि को महुली से रिसीव करके उनका पारंपरिक स्वागत करेंगे। अपने अनुज पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी द्वारा शुभारंभ किए गए भव्य खेल महाकुंभ का ऐतिहासिक समापन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी करेंगे।
