पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गुम हुए बालक नाम पता रेहान उर्फ फैजान उम्र करीब 07 वर्ष पुत्र गुड्डू खान निवासी बीसलपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत धर्मसिंहवा बाजार के पास से सकुशल बरामद करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
थाना धर्मसिंहवा पर गुड्डू खान पुत्र मुन्ने खान ग्राम बीसलपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश जोकि गुड्डू सिंह ग्राम भानपुर माफी थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर के ईंट भट्ठे पर अपना पूरा परिवार लेकर काम करता है, के द्वारा सूचना दिया गया कि आज जब मैं बाजार जा रहा था तभी मेरा लड़का रेहान उर्फ फैजान उम्र करीब 07 वर्ष भी मेरी बिना जानकारी के घर से मेरे पीछे पीछे निकल गया और कहीं गुम हो गया । उक्त सूचना के आधार पर थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । बरामद करने वाली पुलिस टीम- थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा हरिकेश भारती, आ0 अमृतेश मिश्रा, आ0 ओमवीर सिंह, आ0 दीपक खरवार ।
थाना धर्मसिंहवा पुलिस टीम द्वारा गुम हुए बालक को बरामद कर, परिजनों को किया गया सुपुर्द
