ब्रेकिंग

पुलिस सैलरी पैकेज अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में मृत स्व0 उ0नि0 अजय कुमार भारती के परिजनों को 40 लाख रू0 का मिला डेथ क्लेम

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर के कुशल निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा संचालित पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत एक सराहनीय एवं संवेदनशील कार्य किया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए अजय कुमार भारती के परिजनों को भारतीय स्टेट बैंक से ₹40 लाख की डेथ क्लेम धनराशि प्रदान की गई।
उक्त योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए स्वर्गीय उ0नि0 अजय कुमार भारती के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में संचालित सैलरी खाते से संबंधित डेथ क्लेम की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। इसके फलस्वरूप भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मृतक के पत्नी श्रीमती निम्मी राव पत्नी स्व0 अजय कुमार भारती पता हा0मु0 आदर्ष नगर कालानो, सेमरा न0- 01, पोस्ट- चारगावॉ, जनपद गोरखपुर को ₹40,00,000/- (चालीस लाख रुपये) की धनराशि प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि पुलिस सैलरी पैकेज योजना का उद्देश्य पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारों को आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक संबल प्रदान करना है। इस प्रकार की योजनाएँ शोकाकुल परिवारों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं।
जनपद पुलिस द्वारा इस कार्य में तत्परता दिखाते हुए बैंक से समन्वय स्थापित कर आवश्यक औपचारिकताएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण कराई गईं, जिससे परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकी। जनपद पुलिस संतकबीरनगर भविष्य में भी इसी प्रकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्वदवन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राज शेखर पाण्डेय, उ0नि0 (लिपिक/प्रधान लिपिक) उमाशंकर यादव, उ0नि0(लेखा/आंकिक) महेशचन्द्र सिंह शाखा प्रबंधक भारती स्टेट बैंक खलीलाबाद, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »