पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत बैंक चौराहा से मेंहदावल बाईपास तक यातायात जागरुकता रैली निकाल कर वाहन चालकों की जीवन रक्षा हेतु आमजनमानस को जागरुक किया गया । सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रभारी यातायात परमहंस यादव व यातायात पुलिस टीम द्वारा विश्वराज एनवोर्मेन्ट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी | इस दौरान लोगो को यातायात नियमो की शपथ दिलाई गई व हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले बाइक चालकों को सम्मानित किया गया साथ ही बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले चालकों को रोककर उन्हें दोबारा ऐसी स्थिति में मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । यातायात पुलिस द्वारा चार पहिया वहां स्वामियों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया । जागरूकता रैली के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर विश्वराज एनवोर्मेन्ट लिमिटेड कंपनी विवेकचन्द श्रीवास्तव,देवेंद्र गुप्ता,मोहित गुप्ता, आशीष मिश्र आदि उपस्थित रहे ।

अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें।
