ब्रेकिंग

भाला क्षेपण में आर्यन की स्वर्णिम थ्रो तो टैग ऑफ वार में रेड और ब्लू फाइनल में, सब जूनियर्स के नौनिहालों को मिला मेडल और प्रशस्ति पत्र

चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन सूर्या के नौनिहालों ने विभिन्न इवेंट्स में दिखाया अपनी प्रतिभा का जौहर

– बास्केटबाल, गोला क्षेपण, हाई जंप, लॉन्ग जंप, चेस और वालीबाल के मुकाबले रहे रोचक

– अनुशासन के दायरे में रह कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की बारीकियां सीख रहे नौनिहाल – डा उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन नौनिहालों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कड़ाके की ठंड भी सूर्या के जाबांजों के हौसले को कम नही कर पाई। अपने अपने हाउस की बादशाहत साबित करने की रोमांचक जंग जारी रही। सीनियर्स के अधिकांश एथेलेटिक्स इवेंट जहां अंतिम दौर में पहुंच चुके हैं वहीं सब जूनियर्स के लिटिल नौनिहालों की फाइनल प्रतियोगिताएं पूरी हुई। नन्हें मुन्ने नौनिहाल अपने एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी के हाथों मेडल्स, प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार पा कर हर्षित नजर आए। मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित करके तीसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। छात्र छात्राओं ने खेल का लेकर शानदार आगाज किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए छात्र छात्राओं ने अपने एमडी के साथ-साथ अपने अध्यापकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान खेल के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के नौनिहालों को विद्यालय के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और अखंड प्रताप चतुर्वेदी और विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नगद पुरस्कार, मेडल्स और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन से सम्मान पाकर नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विदित है कि जिले के सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद मे सोमवार को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जहा सभी अतिथियों का फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मान किया गया । वही वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, खो खो कबड्डी, जैवलिन थ्री, ऊची कूद, लंबी कूद सहित विभिन्न खेलों का शानदार आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने खेल के माध्यम से अपने अतिथियों का मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। मंगलवार को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। जहां पर बेहतर होगा रैंकिंग पाने वाले छात्र छात्राओं पर विद्यालय परिवार पुरस्कारों की बौछार करेगा। कार्यक्रम के दौरान सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में नन्हें नौनिहाल अनुशासन के दायरे में रह कर सच्ची प्रतिस्पर्धा की बारीकियां सीखने में जुटे हुए हैं। बच्चों का उत्साह उनकी प्रतिभा के गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि इसी तरीके का आयोजन हर वर्ष और बेहतर तरीके से किया जाएगा और खेल रहे में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। सफल आयोजन पर एकेडमी की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओ को बधाई दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »