संत कबीर नगर जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, प्रतिनिधि शिक्षक विधायक हरिबक्स सिंह, प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद स्नातक क्षेत्र अंबरीश राय, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डा0 दिग्विजय नाथ पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार व उस्ताद शायर जनाब शारिक़ खलीलाबादी, चिकित्सक डा0 अशरफ अली, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय बहादुर सिंह, अंकुर पाण्डेय, जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, जिला एकीकरण के नोडल अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए विजयंत कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ल, उपायुक्त मनरेगा डा0 प्रभात कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि समाज में एकता की भावना को मजबूत करने के लिए हमें हर क्षण तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की रियासतों को देश के साथ जोड़ने का काम किया लेकिन जम्मू कश्मीर में एक विधान एक निशान की जगह दो विधान दो निशान की व्यवस्था बनी रही जिसे समाप्त करने का काम मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने किया। उन्होंने एसआईआर को भी राष्ट्रीय एकीकरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए इस कार्य में सभी की सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण एक भावना है जो हमारे देश में स्वाभाविक रूप से है। हमारा संविधान स्वयं ही धर्मनिरपेक्ष है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कबीर दास जी की भूमि है जहाँ एकता और प्रेम का भाव स्वतः पैदा हो जाता है। यह हमारा स्वभाव है। उन्होंने भी कहा कि एसआईआर भी एकीकरण की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। सभी लोगों और राजनीतिक दलों को मिलकर इस काम को पूरा कराना चाहिए जिससे त्रुटिहीन व शुद्ध निर्वाचक नामावली सामने आ सके।
पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डा. डी. एन. पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश में फैली पांच सौ से अधिक रियासतों का विलय भारत संघ में कराकर सरदार पटेल ने विशाल भारत का निर्माण किया था। भारत सरकार ने 31अक्टूबर 2015 से सरदार पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया। प्रो. पाण्डेय ने कहा कि यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि देश की एकता अखंडता को कायम रखने के लिए हरसंभव प्रयास करें।
वरिष्ठ साहित्यकार एवं उस्ताद शायर जनाब शारिक़ ख़लीलाबादी ने “परिंदे जब कभी ख़ुद को उड़ान में रखना तो अपनी कूवत-ए-परवाज़ ध्यान में रखना, मरूं कहीं भी मैं दुनिया में मगर ऐ लोगो! मेरे जनाजे को हिंदुस्तान में रखना ” जैसे देशभक्तिपूर्ण रचनाएँ पेश करके एकता और देशभक्ति की भावना का संचार किया।
स्नातक विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि अंबरीश राय ने राष्ट्रीय एकीकरण के महत्व को बताते हुए जातिवाद की भावना को समाप्त करने का आह्वान किया।
बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी एकीकरण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक का सफल संचालन लोकपाल मनरेगा पी0 के0 लाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अश्वनी शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
