युवाओं के सम्मान और स्वाभिमान के लिए खेल को आगे बढ़ाने में हमेशा रहूंगा समर्पित – डा उदय प्रताप चतुर्वेदी
खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर प्लेटफार्म पर करूंगा प्रयास – बलिराम यादव
आयोजक टीम ने अतिथियों का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत
समापन समारोह में चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एक लाख रुपए की सहयोग राशि किया भेंट
गामा डीके स्पोर्टिंग मानपुर ने मुन्ना इलेवन को 6 विकेट से हरा कर जीता खिताबी मुकाबला

संतकबीरनगर के दक्षिणांचल में स्थित छितही के मैदान में चल रही सीपीएल 6 के फाइनल में शनिवार को गामा डीके स्पोर्टिंग मानपुर की टीम ने मुन्ना इलेवन को हराकर प्रतियोगिता का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में पहुंचे दोनो अतिथियों का आयोजक मंडल ने फूल मालाओं से ऐतिहासिक स्वागत किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा चतुर्वेदी ने आयोजक मंडल को एक लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिले के चर्चित समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उमड़ी हजारों की भीड़ सीपीएल 6 की सफलता और इसके महत्व को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में कैनवस बाल के राष्ट्रीय खिलाड़ियों की सहभागिता से यहां के युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां और अनुशासन सीखने को मिलेगा। डा चतुर्वेदी ने आश्वस्त किया कि युवाओं के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। खेल के प्रति दर्शकों का जुनून और आयोजक मंडल की मांग पर डा चतुर्वेदी ने घोषणा किया कि जब भी यहां स्टेडियम बनने की जगह और योजना बनी तो 11 लाख रुपए उनकी तरफ से सहयोग राशि भेंट की जायेगी। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि छितही की सरजमीं को जिले में क्रिकेट का मक्का कहा जाता है। ऐसे शानदार और ऐतिहासिक आयोजन के लिए उन्होंने पूरी कमेटी को बधाई देते हुए खेल और खिलाड़ियों के तरक्की की आवाज सभी प्लेटफार्म पर उठता रहूंगा। इससे पहले दोनो अतिथियों के पहुंचने पर आयोजक मंडल के अध्यक्ष अलीमुलकदर उर्फ ढिलढिल प्रधान, उपाध्यक्ष असजद हुसैन उर्फ पप्पू, युवा समाजसेवी महताब आलम, कोषाध्यक्ष भोलू और प्रधान प्रतिनिधि मो सलीम बाबू के नेतृत्व में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। आयोजक मंडल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवम् अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैटिंग करके मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मैच का शुभारभ कराया। फाइनल मुकाबले में मुन्ना इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खो कर 157 रन बनाए। टीम की तरफ से राजा पांडेय और महमूद ने शानदार बल्लेबाजी किया। जवाब में गामा डीके स्पोर्टिंग मानपुर की टीम ने 8 ओवर में ही 4 विकेट खो कर 158 रनों का लक्ष्य हासिल किया। टीम के लिए कप्तान नोमान शेख ने शानदार 71 रनों की नाबाद पारी खेली। नोमान शेख को मैन ऑफ द मैच और मुन्ना इलेवन के आदित्य को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी ने विजेता टीम को 1 लाख 35 हजार और उप विजेता टीम को 70 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। सुहैल अहमद ने स्कोरर और अब्दुल हई व मो इब्राहिम ने अंपायर की भूमिका निभाई। समारोह का संचालन अंतराष्ट्रीय शायर असद महताब ने किया। इस दौरान प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, हरिश्चंद्र यादव, शमशाद अहमद गामा, दिलशाद अहमद खान, एसआई शोभनाथ मिश्र, ओंकार मद्धेशिया सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
