संतकबीरनगर।
शेखर मैरेज लॉन में भव्य हिन्दू महासम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संतकबीरनगर जनपद के सरौली मंडल अंतर्गत तामेश्वरनाथ खंड द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में उनकी ओजस्वी व विचारपूर्ण संबोधन से आरएसएस कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनमानस में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता त्रिपाठी, बिड़हरघाट के महंत भुईलोटन दास, कबीर चौरा के महंत विचार दास जी महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय और प्रेरणादायक बना दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि लंका विजय के बाद जब लक्ष्मण को लंका आकर्षक लगने लगी थी, तब प्रभु श्रीराम ने उन्हें यह समझाया कि बाहरी वैभव से भ्रमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अंग्रेजी, फ्रेंच या जर्मन जैसी कोई भी भाषा सीख सकते हैं, लेकिन गर्व यदि करना है तो भारतीय संस्कृति और भारतीयता पर करना चाहिए। देश के उत्थान के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सजग और सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू नाम भले ही बाहर से दिया गया हो, लेकिन यहां की संस्कृति लाखों वर्षों के चिंतन, साधना और प्रयासों से विकसित हुई है। इस संस्कृति ने जीवन को सुंदर और महान बनाने की दिशा दिखाई है। भारतीय परंपरा में ज्ञान की आराधना, साधना के साथ भौतिक जीवन जीने और दूसरों में ईश्वर को देखने की शिक्षा दी गई है। उन्होंने प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीने और उसका संरक्षण करने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि धन अर्जन न्याय और धर्म के मार्ग पर ही होना चाहिए।
हॉसबोले ने उदाहरण देते हुए कहा कि दुर्योधन और रावण अधर्म को छोड़ नहीं पाए, इसलिए धर्म की स्थापना के लिए भगवान को स्वयं अवतार लेना पड़ा। यह संदेश आज के समाज के लिए भी उतना ही प्रासंगिक है।
सम्मेलन को महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता त्रिपाठी, महंत भुईलोटन दास और महंत विचार दास जी महाराज ने भी संबोधित किया और भारतीय संस्कृति, धर्म व सामाजिक एकता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश राय ने किया, जबकि आभार ज्ञापन राकेश मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक रमेश ,सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील,प्रांत प्रचारक प्रमुख अवधेश,विभाग प्रचारक ऋषि दीप,प्रवीण कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यवाह सौरभ जायसवाल, जिला प्रचारक धीरज, दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजक समीक्षा चतुर्वेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह, जीएसटी प्रकोष्ठ के श्रवण अग्रहरि, संजीव राय, दुर्गा राय, कौशेलेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, शेखर सिंह, प्रदीप सिंह, देवेन्द्र मिश्रा, दिग्विजय नाथ,
बृजेश कुमार त्रिपाठी, शिवम राय, सुशील एवं भाजपा व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सम्मेलन में भारी संख्या में जनमानस की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की भव्यता और प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
