भिटहा स्थित “चतुर्वेदी विला” में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन का प्रसंग
चतुर्वेदी विला” की मुखिया चंद्रावती देवी के नेतृत्व में पूर्व विधायक जय चौबे, डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी और रजत चतुर्वेदी ने उतारी बाल गोपाल की आरती

सनातन धर्म में मानव जीवन भोग के लिए नही बल्कि परमात्मा की प्राप्ति के लिए मिला है। मनुष्य को इसका सदुपयोग करते हुए परमात्मा के शरण में खुद को लीन करना चाहिए। तभी सांसारिक माया से मुक्ति मिलकर मानव को परमात्मा की प्राप्ति मिल सकती है। भिटहा स्थित चतुर्वेदी विला में चल रही नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा प्रवर्तक त्रिभुवन दास जी महाराज ने श्रोताओं को भगवान ब्रह्मा द्वारा श्रृष्टि की रचना का प्रसंग सुनाते हुए कही। आचार्य द्विवेदी के अनुसार मानव श्रृष्टि की उत्पत्ति भगवान ब्रह्मा के भुजाओं से हुई है। दाहिनी भुजा से मनु तो उनकी बाईं भुजा से सतरूपा की उत्पत्ति हुई है। संगीतमई कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ब्रह्मा की विशेष कृपा की बदौलत ही महिलाओं में चंद्रमा जैसी शीतलता तो पुरुषों में सूर्य जैसे तेज का प्रभाव होता है। शनिवार की कथा में त्रिभुवन दास जी महाराज ने गोधूलि बेला में मानव को कुछ क्रियाओं से विमुख रहने की भी सलाह दिया। उनके अनुसार मानव को गोधूलि बेला में भोजन, निद्रा, संसर्ग और शिक्षा ग्रहण करने से दूर रहना चाहिए। कथा वाचक ने मानव समुदाय को सूर्योदय से पहले निद्रा से उठने की सीख देते हुए देवी लक्ष्मी के सानिध्य में रहने की सलाह दिया। त्रिभुवन दास जी महाराज की कथा के अनुसार सूर्योदय का दर्शन न करने वालों से देवी लक्ष्मी की विमुखता का स्पष्ट उल्लेख है। इससे पहले चतुर्वेदी विला की मुखिया चंद्रावती देवी के नेतृत्व में पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी और रजत चतुर्वेदी ने कथा व्यास और बांके बिहारी की आरती उतारी। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के संयोजन में कथा व्यास त्रिभुवन दास जी महाराज ने कथा से पूर्व मौजूद पत्रकारों, गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र भेंट करके अपना आशीर्वाद दिया। बाद में डा चतुर्वेदी ने भक्त वत्सल श्रोताओं में भी अंगवस्त्र वितरित किया। इस दौरान सूर्या की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, नितेश द्विवेदी, मनोज पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय, आशुतोष पांडेय, दिग्विजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
