ब्रेकिंग

मार्च पास्ट की सलामी और मशाल दौड़ के साथ हुआ सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में खेल महाकुंभ का आगाज

खेलकूद से छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास का प्रशस्त होता है मार्ग- सीएमओ संतकबीरनगर
शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी चमक रहे संस्थान के सितारे- डा उदय प्रताप चतुर्वेदी
स्पोर्ट्स हो कैरियर कभी अपने कंपेटेटिव को गिरा कर नही बल्कि उससे प्रतिस्पर्धा करके बड़े आगे- सविता चतुर्वेदी

जिला मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के कैंपस में शनिवार को चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। चीफ गेस्ट मुख्य चिकित्साधिकारी डा रामनुज कन्नौजिया, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, सूर्या ग्रुप की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी, सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित और संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करके खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। सीनियर्स और जूनियर्स की हीट रेस हो या वालीबाल, नन्हें मुन्ने नौनिहालों की जलेबी दौड़ हो या फिर खो खो खेल की हर विधा में नौनिहालों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रतिभाग किया। स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान, पंजाबी नृत्य के साथ ही क्रिकेट विश्व विजेता महिला टीम का प्रतिबिंब प्रस्तुत करके मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने संबोधन में चीफ गेस्ट सीएमओ संतकबीरनगर डा रामानुज कन्नौजिया ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आउट डोर गेम बेहद आवश्यक है। उन्होंने छात्र छात्राओं को उनके शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेल को महत्वपूर्ण बताया। डा कन्नौजिया ने संस्थान के नौनिहालों के अनुशासन और उनके लिए शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए प्रबंध तंत्र की सराहना किया। उन्होंने संस्थान के नौनिहालों की निपुणता और उनमें झलक रहे बेहतर संस्कार के लिए स्कूल के टीचर्स की प्रसंशा किया। संस्थान के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि हार जीत के मनोवृति से निकल कर छात्र छात्राओं को खेल की हर विधा में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि संस्थान के नौनिहाल जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ शिक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं उसी जुनून के साथ खेल में भी प्रदेश स्तर पर अपना जौहर दिखा रहे हैं। उन्होंने नौनिहालों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हे भरोसा दिलाया की संसाधनों की किसी भी तरह की कमी कभी भी आड़े नहीं आने देंगे। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि खेल हो शिक्षा कभी भी अपने प्रतिस्पर्धी को धक्का देकर आगे बढ़ने का प्रयास नही करना बल्कि उनकी प्रतिभा से स्पर्धा करके खुद को चैंपियन बनाने में लगिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स भी कैरियर संवारने का बेहतर विकल्प है। ऐसे में अपने पूरे मनोयोग के साथ दोनों क्षेत्रों की बुलंदी पर खुद को स्थापित करें। । इससे पहले चीफ गेस्ट सीएमओ डा रामानुज, डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, अखंड प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने शांति के प्रतीक कबूतर छोड़ कर और मार्च पास्ट की सलामी लेकर प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की संयुक्त रूप से घोषणा किया। प्रतियोगिता के पहले दिन स्कूल के नौनिहालों ने दौड़,बालीवॉल, बास्केट बाल, खो खो, शतरंज, क्रिकेट और जलेबी दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट दौर में प्रवेश किया। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ ही उन्हें अंग वस्त्र और मोमेंटम भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव और संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »