नौनिहालों ने विभिन्न प्रकार के फैंसी ड्रेस पहन फैशन के माध्यम से लोगों को किया मंत्रमुग्ध
सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्लेवे से लेकर यू.के.जी. तक के नौनिहालों ने शिरकत किया। अपने परिधानों से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया। कुछ बच्चों ने अपने परिधानों से भगवान राम, भगवान कृष्ण, राधा, हनुमान, भारत माता की छवि को प्रदर्शित किया तो कुछ बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर व पुलिस ऑफिसर की ड्रेस धारण करके “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” में विविध स्वरूपों का प्रदर्शन किया। प्लेवे क्लास के छात्रों ने प्रकृति और भारतीय एकता को दर्शाते परिधानों को धारण करके जहां मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया वहीं एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने देवी-देवताओं के परिधान धारण कर प्राचीन भारतीय संस्कृति का संदेश दिया। नौनिहालों की प्रस्तुतियों से भाव विभोर हुए सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छोटी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि परिधान व्यक्ति के भीतर छिपी कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनकी व्यवहारिकता को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने भविष्य में बड़ी इवेंट के लिए ऐसे आयोजनों से नौनिहालों को मजबूत प्रतिभागी बनाने के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि अभिभावकों ने जिस तरह से अपने बच्चों को सजाकर विद्यालय को आच्छादित किया है उसके लिए विद्यालय परिवार सभी अभिभावकों के प्रति अपना आभार प्रकट करके उनके भरोसे को मजबूत बनाने के प्रति समर्पित है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी, आरती चौधरी,सोनाली तिवारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
