ब्रेकिंग

डीआईजी बस्ती द्वारा परिक्षेत्र के जनपदो के पुलिस अधीक्षको के साथ की गयी मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती के सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा परिक्षेत्र के जनपदो बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षको के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी के दौरान डीआईजी बस्ती द्वारा लंबित विवेचनाओ का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने, अधिकाधिक निरोधात्मक कार्यवाही कराने, गैंगेस्टर, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने व चोरी तथा वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष रणनीति अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने गो-तस्करी की प्रभावी रोकथाम, रात्रिकालीन सघन चेकिंग, संगीन अपराध,महिला अपराध एवं एससी/एसटी एक्ट से संबंधित मामलों मे त्वरित प्रभावी कार्यवाही कराने, जनपद स्तर पर साइबर एक्शन प्लान के तहत कार्यवाही कराने, सभी थाना प्रभारियों से यक्ष ऐप पर यथाशीघ्र फीडिंग पूर्ण कराने, साइबर अपराध, CCTNS, IGRS, NCRB ,कर्मयोगी पोर्टल CM डैशबोर्ड , ITSSO, JMIS आदि पोर्टलो की निरन्तर निगरानी कराते हुए आवश्यक कार्यवाही कराने, साइट्रेन पोर्टल पर सभी कर्मियों का प्रशिक्षण यथाशीघ्र पूर्ण कराने तथा पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल, मुख्यमंत्री जनता दर्शन एवं अन्य उच्चस्तरीय शिकायत पोर्टलों पर प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने,साईबर अपराध से सम्बन्धित मोबाइल/IMEI नम्बर ब्लाक कराने हेतु निर्देशित किया गया।

डीआईजी बस्ती द्वारा नियम 14(1) एवं 14(2) के अंतर्गत लंबित विभागीय पत्रावलियों, मृतक आश्रित एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण कराने,प्रत्येक जनपद मे एक थाने को माडल पुलिस थाना के रुप मे एवं एक मिशन शक्ति केन्द्र को माडल मिशन शक्ति केन्द्र के रुप मे विकसित कर कार्य कराने, पुलिस व जनता के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना, परिक्षेत्रीय कार्यालय के शाखा प्रभारीगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »