बुधवार से ‘भिटहा’ में नौ दिवसीय संगीतमई “श्रीमद् भागवत कथा” का होगा शुभारंभ
वृंदावन धाम से चलकर भिटहा पहुंचेंगे कथा वाचक त्रिभुवन दास जी महाराज
चतुर्वेदी विला की मुखिया चंद्रावती देवी होंगी श्रीमद् भागवत कथा की मुख्य यजमान
जिले के दक्षिणांचल में स्थित भिटहा के “चतुर्वेदी विला” में बुधवार से नौ दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवम् चर्चित समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी के संयोजन में इस अमृतमई श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सुनिश्चित होगा। चतुर्वेदी विला की मुखिया चंद्रावती देवी इस श्रीराम कथा की मुख्य यजमान होंगी। कथा वाचक त्रिभुवन दास जी महाराज वृंदावन धाम से चलकर बुधवार को भिटहा गांव पहुंचेंगे। विदित है बीते वर्ष चतुर्वेदी विला में सात दिवसीय श्रीराम कथा का सुरमई आयोजन हुआ था। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि 3 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रत्येक दिन 4 बजे शाम से प्रभु इच्छा तक कथा का कार्यक्रम संचालित होगा।
स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में आयोजित होगी श्रीमद् भागवत कथा
