संत कबीर नगर जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा खलीलाबाद विकास खण्ड के ग्राम देवरिया गंगा कोनी के बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी. पेक्स ) लेमप्स लिमिटेड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता एवं पावक आदि के संबंध में किसानों से वार्ता की गई।
समिति केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि मौके पर 244 बोरी डीएपी एवं 491 बोरी यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है, किसानों को समय से खाद मिल रहा है, केंद्र पर उर्वरक की कोई समस्या नहीं है।
जिलाधिकारी द्वारा स्टाफ बोर्ड से उर्वरकों की उपलब्धता का सत्यापन किया गया।
जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता करते हुए उन्हें बताया कि जिन किसान भाई के पास खतौनी है वह नियमानुसार समिति का सदस्य बनकर खाद एवं बीज प्राप्त कर सकते हैं।
