प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा, जिला प्रभारी भाजपा, डीएम व सीडीओ की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
जनप्रतिनिधिगण, डीएम व सीडीओ द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
जनप्रतिनिधिगण द्वारा भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि का डेमो चेक तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।
संत कबीर नगर भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल विहारी बाजपेयी जी की जंयती पूरे जनपद में ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनायी गई।
भारत रत्न स्व0 अटल विहारी बाजपेयी जी की जंयती ‘‘सुशासन दिवस’’ के अवसर पर जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिला प्रभारी भाजपा अजय सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय एमएलसी प्रतिनिधि संतवक्श सिंह जी की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा, जिला प्रभारी भाजपा, डीएम व सीडीओ की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी व पं0 मदन मोहन मालवीय जी के जन्म दिवस के अवसर पर संपूर्ण देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया।
सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ में 230 करोड़ की लागत से 65 एकड़ में बनी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया गया।
जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा, जिला प्रभारी भाजपा, डीएम व सीडीओ ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत, सुशासन एवं पारदर्शिता के पक्षधर भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया।
जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह ने स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए तथा इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों व अन्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत, देश के विकासगति को नई दिशा देने वाले कर्मयोगी स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी ने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में गरीबी उन्मूलन के लिए संघर्ष किया, संपूर्ण राजनैतिक कार्यकाल में वे हमेशा पूरी निष्ठा, इमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। उनका बेदाग राजनैतिक सफर हम सबके लिए अनुकरणीय रहेगा।
विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारत रत्न स्व0 बाजपेयी जी की राजनैतिक, समाजिक और आर्थिक सोच पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपनी नीतियों और मूल्योें से समझौता नही किया। उनके कार्यकाल में शुरू हुई विकासगत योजनाओं जैसे स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, अन्त्योदय सहित कुछ विशेष कार्यों का देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान जी ने सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को नमन करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी जी का देश के विकास में महान योगदान है। उन्होंने भारत को राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध व मजबूती प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाई है। उनके दिखाए गए मार्गों पर चलकर हम सब विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण द्वारा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में विगत 22 दिसंबर को आयोजित हुए एचआरपीजी कालेज में भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को 10,000/-00 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को 5000/-00 रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को 2500/-00 रूपए की धनराशि का डेमो चेक तथा प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) धनघटा हृदय राम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, प्रधानाचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय आशाराम, डॉ0 रोहित कुमार राय, डॉ0 संतोष कुमार चंद, श्रवण कुमार कुशवाहा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस के तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, ईडीएम राकेश कुमार सिंह, ओएसडी राकेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय सहित छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल विहारी बाजपेयी जी की जंयती ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनायी गई
