ब्रेकिंग

डीआईजी बस्ती द्वारा सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन सभागार में किया गया सैनिक सम्मेलन थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर का किया गया औचक निरीक्षण संबन्धित को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के साथ पुलिस लाइन सभागार सिद्धार्थनगर में सैनिक सम्मेलन किया गया। सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं विभागीय समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके शीघ्र व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
डीआईजी बस्ती द्वारा सम्मेलन में उपस्थित पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा को सर्वोपरि रखने हेतु बताया गया उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का मनोबल एवं कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विभाग सदैव संवेदनशील है | साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

तत्पश्चात थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, साइबर हेल्पडेस्क, मिशन शक्ति केन्द्र, सीसीटीएनएस कार्यालय,बंदीगृह थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां अद्यावधिक करने,कार्यालय/थाना परिसर की साफ सफाई प्रतिदिन कराने, लंबित विवेचनाओं/एहकामातों के समयबद्ध निस्तारण कराने, मिशन शक्ति केन्द्र व साइबर सेल के कार्यो मे विशेष रुचि लेकर त्वरित कार्यवाही करने तथा थाना परिसर में खड़े माल मुक़दमाती,लावारिस आदि वाहनों का निस्तारण ऑपरेशन क्लीन के तहत कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, विश्वजीत सौरयान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर व दुर्गा प्रसाद प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »