नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भिटहा स्थित “चतुर्वेदी विला” में चल रही श्रीमद् भागवत के पांचवे दिन की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर
कथा के चतुर्थ दिन “चतुर्वेदी विला” में आओजित हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान दिखी थी बृज मंडल की झलक
मुख्य यजमान चंद्रावती देवी के नेतृत्व में जनार्दन चतुर्वेदी, जय चौबे, डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, डा सत्यम चतुर्वेदी और रजत ने उतारी आरती

धर्म मार्ग पर चलने वाले मानव को ही परमात्मा का स्नेह हासिल होता है। वेद जो करने को कहे वही धर्म है जो करने से वेद मना करे वही अधर्म है। रविवार को भिटहा स्थित “चतुर्वेदी विला” में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास त्रिभुवन दास जी महाराज ने श्रोताओं को धर्म और अधर्म का भेद समझते हुए उसकी व्याख्या किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी इंद्रियों के अधीन होकर परमात्मा की भक्ति से दूर हो जाता है जबकि इंद्रियां संपूर्ण जीवन मनुष्य को भोग विलास में भटकाती रहती हैं। अंततः अंतिम क्षणों में मानव के हाथ कुछ नही लगता है। उन्होंने आगे कहा कि इंद्रियां के वश में भटकने से बेहतर है कि मनुष्य नारायण की भक्ति में लीन होकर जीवन पर्यंत धर्म के मार्ग पर चल कर परमात्मा का सानिध्य प्राप्त कर सकता है। त्रिभुवन दास जी महाराज ने ईश्वर के रूपों बाराह भगवान, भगवान नरसिंह और बामन भगवान की कथा सुनाने के बाद अन्याय और अत्याचार मिटाने के लिए सतयुग में भगवान श्रीराम के अवतार की कथा से भक्तगणों को अभिसिंचित किया। इससे पहले कथा के चतुर्थ दिन शनिवार को अंतिम समय में जब द्वापर युग में जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग आया तो अचानक चतुर्वेदी विला बृजमंडल के रूप में परिवर्तित हो गया। चतुर्वेदी परिवार के साथ ही मौजूद सैकड़ों भक्त बांके बिहारी की स्तुति में भावविभोर हो उठे। इससे पहले स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में चल रही नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की मुख्य यजमान चंद्रावती देवी के नेतृत्व में जनार्दन चतुर्वेदी, पूर्व विधायक जय चौबे, डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, डा सत्यम चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी ने कथा व्यास और बांके बिहारी की आरती उतार कर कथाव्यास त्रिभुवन दास जी महाराज को अंगवस्त्र भेंट कर और उनका माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया। कथा के दौरान सूर्या ग्रुप की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, मया शंकर पाठक, प्रबंधक परमात्मा पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय , मनोज कुमार पांडेय, अभयानंद सिंह, नितेश द्विवेदी, दिग्विजय यादव, आनंद ओझा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
